For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांग्रेस का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 23 को

08:55 AM Jun 19, 2024 IST
कांग्रेस का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 23 को
पंचकूला में मंगलवचार को जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक के बाद कांग्रेसियों के साथ सांसद वरुण चौधरी। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 18 जून (हप्र)
कांग्रेस के आगामी 23 जून को पंचकूला में प्रस्तावित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला सम्मेलन पंचकूला के रैड बिशप में आयोजित होगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंंद्र सिंह हूड्डा, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हूड्डा, अंबाला के सांसद वरुण चौधरी शिरकत करेंगे ताकि पंचकूला और कालका दोनों हलकों में कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले और मजबूती दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को रैड बिशप में सांसद वरुण चौधरी ने बैठक कर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को जायजा लिया। बैठक में चौधरी ने कहा कि सम्मेलन सायं 5 बजे होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का एकमात्र उद्देश्य जिला में कांग्रेस को और मजबूत करना और कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव से पहले मनोबल बढ़ाना है । चौधरी ने इस मौके पर कांग्रेसियों से लोकसभा चुनाव में पंचकूला और कालका हलके में पार्टी के लिए हुए कार्य का रिव्यू भी लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सेशन के बाद वे हर माह पंचकूला जिला में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे । बैठक में पूर्व विधायक लहरी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र रॉवल, बृजेंद गिल, धनेंद्र आहलूवालिया, राजेंद्र कक्कड़, शशि शर्मा, राकेश सौंधी, पार्षद सलीम दबकोरी, अरुण मादरा, गौतम प्रशाद, मुकेश सिरसवाल, अंकुश निशाद, सुरेश शर्मा, नरेश रॉवल भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×