भाजपा के रहते कभी पूरे नहीं होंगे कांग्रेस के दलित विरोधी मंसूबे : तंवर
रोहतक, 15 सितंबर (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पिछले दस वर्षों में एक सूत्र में पिरोकर नई दिशा देने का काम किया है, जबकि कांग्रेस हमेशा दलित और गरीब विरोधी रही है और अब फिर राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात बोल रहे हैं। रविवार को पूर्व सांसद अशोक तंवर भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र की भूमि से एक बार फिर यह बता दिया है कि जब तक भाजपा है तब तक देश के किसान, मजदूर, गरीब और दलित के विरोध में काम कर रही कांग्रेस पार्टी के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। तंवर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनके द्वारा दिए गए आरक्षण विरोधी बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विदेश में जाते ही राहुल गांधी और कांग्रेस का ध्यान इस ओर लग जाता है कि किस प्रकार देश की छवि को धूमिल किया जाए, जोकि बहुत चिंताजनक है।