निकाय चुनाव को लेकर यमुनानगर में कांग्रेसियों की बैठक
यमुनानगर, 21 दिसंबर (हप्र)
यमुनानगर कांग्रेस की बैठक इंटक कार्यालय में आगामी निकाय चुनाव को लेकर हुई, जिसमें जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सह प्रभारी प्रफुल्ल के द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस निकाय चुनाव कांग्रेस के चिन्ह पर लड़ेगी, जिसकी तैयारियां प्रदेश स्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और उसी की देखरेख में चुनाव लड़ा जाएगा। इसके अलावा यमुनानगर नगर निगम के 22 वार्डों में हर वार्ड की एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसका कार्य उस वार्ड से जीतने वाले उम्मीदवार का चयन करके उसके नाम का प्रस्ताव रखना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर इस चुनाव को बड़ी गंभीरता से लड़ेंगे।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पवन चोपड़ा ने बताया कि जिला में निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस मौके पर मुख्य रूप से जगाधरी से विधायक चौधरी अकरम खान, साढौरा से विधायक रेनू बाला, पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी, जिला के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर बतरा, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी, निर्मला चौहान, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पार्षद दविंदर सिंह व सतपाल डगा सहित कई अन्य पार्षद व नेता भी मौजूद थे।