गले में टमाटरों की माला पहन कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 जून
चंडीगढ़ कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-35 में बढ़ती कीमतों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर, गले में टमाटरों की माला पहन कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न सब्जियों से भरे गिफ्ट बाक्स उठा रखे थे।
कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि विडंबना यह है कि मोदी सरकार ने सौ दिनों में महंगाई और बढ़ती कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अपने शासन के 9 साल बाद भी ऐसा करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि आज लोग हर दिन बढ़ती कीमतों के दबाव से जूझ रहे हैं, चाहे वह सब्जियां हों, खाद्य तेल, दाले, पेट्रोल, डीजल या गैस सिलेंडर।
टमाटर की कीमतें 100 रुपये किलो, फूलगोभी 80 रुपये किलो, दाल 150-220 रुपये तक पहुंच गई हैं। पार्टी की उपाध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी और नंदिता हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं को अपनी रसोई चलाने में दिक्कत महसूस हो रही है। महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अनीता शर्मा, पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी महंगाई रोकने में मोदी सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में भाग लेने वालों में भजन कौर, सरोज शर्मा, ओम लता, बलविंदर कौर, मेरी जार्ज, गुलशन वर्मा, गीता, विक्रम चोपड़ा, अच्छे लाल गौड़, राजीव मोदगिल, नसीब जाखड़, बृजमोहन खन्ना, सुरजीत सिंह ढिल्लों, राजदीप सिद्धू, प्रवीण नारंग बंटी, गुरचरण, बिरेंद्र राय, नितिन कंवल नवी, मनोज गर्ग, संजीव गाबा, जानू मलिक और सुखविन्दर सिहं प्रमुख रहे।
बढ़े रेट वापस ले सरकार : दीपा दूबे
मनीमाजरा (हप्र) : चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब्जियों और राशन के दामों को बढ़ाकर चुनावों में कही हुई यह बात सिद्ध कर दी है कि न मैं खाऊंगा और न खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि यह बात सब्जियों के भाव को बढ़ने से सत्य हो गयी है। उन्होंने सब्जी और राशन की महंगाई पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है।