कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई को किया सम्मानित
भिवानी, 17 जून (हप्र)
मनदीप सुई को युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष चुना गया है। अपनी नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। मनदीप सुई की नियुक्ति पर नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई को शीर्ष नेतृत्व ने बधाई दी। इसके साथ ही दिल्ली पहुंचे मनदीप ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। मनदीप सुई ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा को गांव-गांव और युवा वर्ग तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश के युवाओं के भविष्य की सच्ची चिंता करती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा और मेहनत से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर मनदीप सुई ने कहा कि वे हर वर्ग के युवाओं की आवाज बनेंगे और संगठन के साथ-साथ समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे।
राजकुमार बने प्रदेश महासचिव
कनीना (निस) :
राजकुमार यादव कनीना को युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। युवा विंग की कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में उन्हें यह सफलता मिली है। महासचिव चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने हरियाणा प्रदेश के युवा मतदाताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ का आभार जताया है।