मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली किल्लत को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना

08:01 AM Jun 22, 2024 IST
सिरसा में बिजली के अघोषित कट को लेकर नारेबाजी करते कांग्रेसी नेता।-हप्र

सिरसा, 21 जून (हप्र)
सिरसा में बिजली के अघोषित कट व उत्पन्न हो रही बिजली समस्या के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को विद्युत निगम के बाहर धरना, प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता व शहरवासी विद्युत निगम के बाहर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजन व शहरवासी आगे बढ़े, तो विद्युत निगम के मुख्य द्वार पर पुलिस बल ने रोक दिया। इसके उपरांत विद्युत निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ज्ञापन स्वीकृत करते हुए आश्वस्त किया कि 10 दिनों में बिजली समस्या का निदान कर दिया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सिरसा में बिजली-पानी के खराब हालात हैं। शुक्रवार को सांकेतिक धरना देते हुए दस दिन का समय विद्युत निगम को दिया है। खास बात ये है कि बिजली मंत्री स्वयं सिरसा के रहने वाले हैं, उसके बावजूद ये हालात हैं। पिछले दस दिन से अघोषित कट लग रहे हैं। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं उठाते। जनता भारी परेशान है। सारी-सारी रात व दिन में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों, खासकर बीमार लोगों को बिजली के अघोषित कटों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर डॉ. केवी सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया, संदीप नेहरा, सुभाष जोधपुरिया, कृष्णा फौगाट, सुरेंद्र बांसल, विशाल वर्मा, कर्ण चावला, सहीराम सहारण, गुरलाल सेखों, मनमोहन मिढा, डॉ. आजाद केलनिया, मास्टर दलीप, रामसिंह बैनीवाल, तिलक चांदेल, हंसराज खटक, दलीप नेजिया, रमेश सैनी, जयप्रकाश, भोला सिंह सरपंच, चंद्रशेखर सोनी, राजरानी जिंदल, विनोद हिटलर, सुनील मौर्य, कृष्णा चेयरमैन, कैलाश कानूनगो इत्यादि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement