For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ईडी के छापे के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

08:56 AM Jul 20, 2024 IST
ईडी के छापे के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
भिवानी में शुक्रवार को ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के विधायक राव दान सिंह के आवास पर ईडी के छापे के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और युवा कल्याण संगठन के प्रवक्ता अनिल शेषमा, सियाराम सिंगल, विकास तोशाम ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तिकोना पार्क में प्रदर्शन किया।
शेषमा ने कहा कि भाजपा सरकार गैर लोकतांत्रिक तरीके अपनाकर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कराती है। सीताराम सिंगल ने कहा की जनता को अब भाजपा के तानाशाहीपूर्ण मंसूबे समझ आ चुके हैं और इस विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। विकास तोशाम ने कहा कि भाजपा सरकार इस वक्त कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को लेकर बेहद चिंतित है और हर गैर लोकतांत्रिक तरीके से जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर सोमबीर ईशरवाल, प्रदीप बंसल, संदीप पंघाल, युद्धबीर चेयरमैन, रिंकू मनसरवास, दिलबाग पिटोदी, मंजीत निंगाना, मुकेश शर्मा ढाणीमाहू, हरदीप टाला, बीर सिंह दुल्हेड़ी, सुरेंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, जगजीत, संदीप कैरू, विजय भुरटाना, लाली वालिया छान्ना, प्रदीप सिढ़ान, कनुज कैरू आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×