विनेश फोगाट के कार्यक्रम में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
जींद(जुलाना), 16 सितंबर(हप्र)
जुलाना क्षेत्र के बुआना गांव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गत शाम अपने चुनाव प्रचार अभियान तहत कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट बुआना में पहुंची। विनेश फोगाट खुद बोलने से पहले माइक कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण भारद्वाज को दे दिया। जैसे ही कृष्ण भारद्वाज ने बोलना शुरू किया तो गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुधीर बुआना ने इसका विरोध कर दिया, जिससे कार्यक्रम में हंगामा हो गया। कुछ लोग कृष्ण भारद्वाज के माइक पर बोलने का विरोध कर रहे थे तो कुछ लोग समर्थन कर रहे थे। कार्यक्रम में काफी देर तक हो-हल्ला होता रहा। मामले को बिगड़ता देख विनेश फोगाट ने माइक को खुद लिया और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि छोटी छोटी बातों पर झगड़ना हमारे संस्कार नहीं हैं। वोटो से पहले भाईचारा जरूरी है। यदि कार्यकर्ता आपस में ही उलझेंगे तो फिर यह ठीक नहीं रहेगा। बता दें कि कृष्ण भारद्वाज पुराने कांग्रेसी हैं और उनकी पत्नी पूनम भारद्वाज ने भी जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के आवेदन किया हुआ था। उधर, सरपंच प्रतिनिधि सुधीर बुआना का कहना था कि गांव में विनेश फोगाट का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम तय समय से चार घंटे लेट हो रहा था, इसलिए कार्यकर्ताओं को बोलने से मना कर दिया गया था।