‘बीके हरिप्रसाद को प्रदेश प्रभारी बनाने से कांग्रेस वर्करों में खुशी’
करनाल, 15 फरवरी (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बीके हरिप्रसाद को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। एचपीसीसी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बी.के हरिप्रसाद को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि बीके हरिप्रसाद के हरियाणा प्रभारी बनने से प्रदेश में पार्टी संगठन मजबूत होगा। वह पहले हरियाणा के महासचिव भी रहे हैं।
सुरेश गुप्ता ने दावा करते हुए हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस जबरदस्त प्रदर्शन करेगी। प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली आईडी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। करनाल में स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला हुआ, इसको लेकर कांग्रेस नेता जनता के बीच जाएंगे। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है, लेकिन महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नशाखोरी पर नियंत्रण नहीं कर सकी। इसके चलते युवा परेशान है और अपराध की तरफ रूख कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद के नेतृत्व में प्रदेश की जनता की आवाज उठाई जाएगी। जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी।