मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस ने किया प्रदेश के विकास को रोकने का काम : कमल गुप्ता

06:54 AM Aug 14, 2024 IST
रोहतक में मंगलवार को सचिवालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता। -निस

रोहतक, 13 अगस्त (निस)
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अब तो प्रदेश में कांग्रेस सिर्फ पिता-पुत्र की ही पार्टी बनकर रह गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा के इशारे पर हरियाणा में नौकरियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरियां दे रही है।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने सचिवालय स्थित सभागार में शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली प्रदेश की लगभग 600 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है, जिससे प्रदेश के विकास की गति और तेज होगी। इन विकास परियोजनाओं पर लगभग 3400 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। इन विकास परियोजनाओं में जिला रोहतक की 9 विकास परियोजनाएं शामिल है, जिन पर 47 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जायेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, यूएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता मनिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement