For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में 70 से अधिक सीटों पर विजयी होगी कांग्रेस

08:35 AM Oct 07, 2024 IST
प्रदेश में 70 से अधिक सीटों पर विजयी होगी कांग्रेस
नरवाना में रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन। -निस
Advertisement

नरवाना, 6 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन ने रविवार को मतदान के बाद काफी राहत महसूस की और सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर बातचीत की और चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा की। सतबीर दबलैन अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। सतबीर दबलैन ने कहा कि टिकट मिलने के बाद से मेरे पिता रामसरूप, माता सरदारी देवी, बेटा रितेश, बेटी विनीता, भतीजा निशांत समेत परिवार के सभी सदस्यों ने अथक मेहनत की और पूरे हलके में प्रचार प्रसार किया।
सतबीर दबलैन ने कहा कि सभी टीवी चैनलों पर कांग्रेस की सरकार बनने के एक्जिट पोल ही चल रहे हैं। हमने पहले ही कह दिया था कि प्रदेश में कांग्रेस 70 से अधिक सीटों पर विजयी होगी।
उन्होंने कहा कि मतदान के पर्व पर सभी हल्का वासियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव के समय मेरी टीम का हिस्सा बनकर साथ दिया। दिन हो या रात कभी भी मुझे अकेला महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंंने कहा कि पिछले कई साल सें मेहनत कर रहा हूॅ और पिछले दो साल से लगातार गांव व शहर में डोर-टू-डोर संपर्क कर चुका हूं। यह मेरा रूटीन बन गया है, अब लोगों की सेवा करने में मुझे कोई थकावट नहीं होती।

Advertisement

Advertisement
Advertisement