विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी 80 सीटें : वीरेंद्र सिवाच
फतेहाबाद, 6 फरवरी (हप्र)
‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ प्रोग्राम के तहत आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जवाहर चौक से परशुराम चौक और जवाहर चौक से थाना अरोड़वंश धर्मशाला रोड तक का अभियान जारी रखा। इस मौके पर दलीप शर्मा, मोहन लाल नारंग, मिल्ला सरपंच, श्रवण बिश्नोई, पारुल बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, सतपाल मूंढ, मनदीप हडोली, डॉक्टर परमजीत सालम खेड़ा, बबु बाजवा, विकास कायत, अमरीक सिंह, भीम सिंह भी मौजूद थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह है और हर जगह पार्टी से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने दावा किया किया आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 80 सीटें जीतेगी। आज लोगों में जिस तरह भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश है और जिस तरह से नगर परिषद में और शहर में भ्रष्टाचार व्याप्त है, उससे अब जनता के सब्र का घड़ा भर गया है। हर तरफ समस्याओं का अंबार है लेकिन जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। शासन में बैठे विधायक और सरकार को लोगों की समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है।