For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमएसपी गारंटी कानून के साथ पुरानी पेंशन बहाल करेगी कांग्रेस

07:40 AM Mar 12, 2024 IST
एमएसपी गारंटी कानून के साथ पुरानी पेंशन बहाल करेगी कांग्रेस
नयी दिल्ली में सोमवार को आयोजित कांग्रेस घोषणा-पत्र कमेटी की बैठक में मौजूद प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान व अन्य। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 11 मार्च ट्रिन्यू)
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा-पत्र तैयार करना शुरू कर दिया है। हरियाणा की ओर से भी घोषणा-पत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को नयी दिल्ली में हरियाणा की घोषणा-पत्र कमेटी की बैठक हुई। कमेटी चेयरपर्सन व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल सहित कमेटी के सदस्यों ने अभी तक किया होमवर्क बैठक में रखा। इस दौरान सभी से सुझाव भी लिए गए। बैठक पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में हुई। बैठक में कांग्रेस ने तय किया कि सत्ता में आने के बाद किसानों को फसलों के समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाया जाएगा। कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने का वादा भी किया जाएगा।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर व रामनिवास घोड़ेला, पूर्व वित्त मंत्री प्रो़ संपत सिंह, रोहतक विधायक बीबी बतरा, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह, सढ़ौरा विधायक रेणु बाला, फिरोजपुर-झिरका विधायक मामन खान, इसराना विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि, सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश, बलवान दौलतपुरिया, कर्नल रोहित चौधरी, दिल्लू बाजीगर, डॉ़ केवी सिंह व दिव्यांशु बुद्धिराजा सहित कई नेता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement