For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस : जगबीर मलिक

12:05 PM Apr 14, 2024 IST
किसानों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस   जगबीर मलिक
सोनीपत के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते विधायक जगबीर मलिक। साथ हैं विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक जयबीर वाल्मीकि। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 13 अप्रैल (हप्र)
कांग्रेस ने गांव नाहरा में पावर ग्रिड लाइन बिछाने के लिए चिंहित जमीन का मार्केट रेट के आधार पर मुआवजा देने की किसानों की मांग का पुरजोर समर्थन किया है। सोनीपत जिले के कांग्रेस विधायकों ने एक स्वर में कहा कि किसानों को मुआवजा दिये बिना उनके साथ ज्यादती करते हुए जबरन लाइन बिछाने के कार्य को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल और खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि ने शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं। इसलिए कांग्रेस किसानों के समर्थन में खड़ी है। सरकार को इनकी मांगें पूरी करते हुए मार्केट रेट पर मुआवजा देना चाहिये। नाहरा में 11 अप्रैल को किसानों की महापंचायत में जिला उपायुक्त के प्रतिनिधि अधिकारी सुरेंद्र आर्य ने मुआवजा देने तक कार्य बंद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक दिन बाद ही 12 अप्रैल को कार्य शुरू कराने के लिए पुलिस बल भेज दिया। प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि वे किसके दबाव में किसानों को परेशान किया जा रहा है। विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि यदि किसानों की जमीन चली जाएगी तो क्या करेंगे। जब देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने देश की श्रेष्ठ भूमि अधिग्रहण पॉलिसी लागू की थी। जिसके तहत किसानों की जमीन लेने के बाद किसान को 33 साल तक रायल्टी दी जाती थी। इस मौके विधायक सुरेंद्र पंवार के पुत्र एवं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ललित पंवार, मनोज रिढ़ाऊ, देवेंद्र शर्मा, जोगेंद्र दुभेटा, प्रेमनारायण गुप्ता, गौरव भारद्वाज, डॉ.आजाद आंतिल, सतेंद्र लोहचब, शमशेर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement