विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रदेश में बहुमत से बनेगी सरकार
गुरुग्राम, 26 जुलाई (हप्र)
‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम के तहत रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा 4 अगस्त को फिरोजपुर झिरका में मौजूद रहेंगे। फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर ने अपने पैतृक गांव भादस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और यह जानकारी दी। उन्होेंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 10 सीटों में कांग्रेस ने 5 सीट जीती थी। आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा और भारी भीड़ उनके भाषण सुनने आएगी। जिला नूंह में एक तरफ कांग्रेस की लहर है। भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के कुशासन से प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है, आमजन इससे छुटकारा
पाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में प्रदेश नंबर वन था और दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा था। वहीं दिन फिर लौट कर आयें, इसके लिए जनता प्रदेश में 60 सीटों पर कांग्रेस को जिताएगी।