हरियाणा में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी : भूपेंद्र लाठर
करनाल, 14 अगस्त (हप्र)
आगामी 20 अगस्त को करनाल में कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, सांसद कुमारी शैलजा व पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह शामिल होंगे। बुधवार को यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, घरौंडा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंद्र लाठर विशेष रूप से मौजूद रहे। सुरेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस संदेश यात्रा के जरिए कांग्रेस की नीतियों और राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विचारों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन कर चुके वरिष्ठ नेता भूपिंद्र लाठर ने बताया कि कांबोज धर्मशाला रेलवे रोड से यात्रा शुरू होगी। मुख्य बाजारों व चौक चौराहों से होते हुए शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक पर विश्राम लिया जाएगा। यहां विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जनसभा को रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा व बीरेंद्र सिंह प्रमुख तौर पर संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता जगह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और हरियाणा में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। मीटिंग में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।