कांग्रेस बनाएगी सरकार, देंगे बेहतर सुविधाएं : विक्रमादित्य
बीबीएन, 8 अगस्त (निस)
कांग्रेस की संघर्ष युवा रोजगार यात्रा का बद्दी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। रेड लाइट चौक से लेकर लेबर चौक के समीप बने कांग्रेस भवन तक पैदल यात्रा निकाली गई और कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान शिमला ग्रामीण से विधायक और संघर्ष युवा रोजगार यात्रा के समन्वयक विक्रमादित्य सिंह, दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव चौधरी मदनलाल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार, ब्लाक अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, यूथ अध्यक्ष प्रज्जवल गुप्ता, पार्षद सुरजीत चौधरी, इंटक बीबीएन के अध्यक्ष संजीव कुंडलस, पूर्व अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, बीडीसी सदस्य रामरतन चौधरी यात्रा में शामिल रहे। जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी। युवाओं को रोजगार के साधन जुटाने के साथ-साथ उन्हें नशे से मुक्त किया जाएगा। सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई जनाधार नहीं है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस की ओर से सात सौ करोड़ रुपये का बजट पारित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में युवाओं को ब्याज फ्री लोन देंगे। इस मौके पर दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि दून के भाजपा कार्यालय में विकास कार्य ठप पड़े हैं।