मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अग्निपथ’ के खिलाफ उत्तराखंड में पदयात्रा करेगी कांग्रेस

06:40 AM Jul 14, 2023 IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की उत्तराखंड इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि पार्टी सेना में भर्ती से जुड़ी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेगी। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक के बाद खड़गे ने ट्वीट किया, ‘वर्तमान में हमारा कर्तव्य उत्तराखंड में आई बाढ़ व भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है।’ राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना जैसे अन्याय और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ आवाज उठाएगी।’

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसअग्निपथउत्तराखंडकरेगीखिलाफ’पदयात्रा