कांग्रेस लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी : चक्रवर्ती शर्मा
भिवानी, 29 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस ब्लॉक और बूथ स्तर तक जाएगी और आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी। इसके लिए हिसार लोकसभा क्षेत्र के संयोजक चक्रवर्ती शर्मा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं। चक्रवर्ती शर्मा ने सोमवार को बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश संयोजक अजय वैद वाल्मीकि, अजीत बामला, जयसिंह धानक, राजकुमार सारसर, नफे सिंह वाल्मीकि, राजेन्द्र धानक, रामेश्वर गोलागढ़ सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के लिए बवानीखेड़ा विधानसभा की तैयारी का जायजा लिया और लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन को लेकर भी फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए पार्टी उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करेगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी चुनाव में सक्षम उम्मीदवारों के चयन में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और व्यापक फीडबैक लेने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल की कमेटियां बनाने को कहा और कांग्रेस की नीतियों का डोर टू डोर प्रचार करने का निर्देश दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप सिंह ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। रोजगार के हवा-हवाई दावे करके प्रदेश सरकार लगातार हरियाणा के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही है जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरियों और कानून-व्यवस्था में एक नंबर पर था, वो अब महंगाई, बेरोजगारी, अपराध में नंबर वन हो चुका है। इतना ही नहीं खेल और खिलाडिय़ों की भी हरियाणा में दुर्गति हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर गुरुकुल संचालक वेद प्रकाश आर्य, धीरज अखरिया, एडवोकेट मुकेश जांगड़ा, भुवनेश रिंकल तंवर, विकास जाटूलुहारी, मोनू तंवर, शिवकुमार, सुरेंद्र सोलंकी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।