मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सत्ता के लिए किसी से भी समझौता कर लेगी कांग्रेस

11:36 AM Jun 13, 2023 IST

जीसी पठानिया/ निस

Advertisement

धर्मशाला, 12 जून

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में कुर्सी और सत्ता की चाह में विपक्षी दल विचारशून्य हो रहे हैं। ये दल किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार बैठे हैं, जबकि भाजपा सिद्धांतों पर चलती है।

Advertisement

नड्डा सोमवार को कांगड़ा जिले के नूरपुर और पालमपुर में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करने के बाद जसूर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस को ‘मां, बेटा और बेटी’ की पार्टी बताते हुए नड्डा ने कहा कि उसकी कोई विचारधारा नहीं है और वह सत्ता हथियाने के लिए विपरीत विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करती है। नड्डा ने कहा कि चाहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल हो या पीएम नरेंद्र मोदी का, भाजपा ने हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास की नयी गाथा लिखी है।

Advertisement