देहात से लेकर शहर तक कांग्रेस की लहर
अरविंद शर्मा/हप्र
जगाधरी, 15 सितंबर
हवन-यज्ञ के साथ रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी अकरम खान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर लोकसभा चुनाव की तरह कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता का परिचय दिया।
पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी व पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया और हवन-यज्ञ में सभी आहूति डालकर प्रभु से जीत की मंगल कामना की। पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस सभी विपक्षी दलों पर भारी पड़ेगी। अकरम खान सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि सभी मिलजुल कर भाजपा के तानाशाही शासन से जनता को मुक्ति दिलाएंगे।
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस की जीत होने पर आप सभी विधायक होंगे। मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे जनता जनार्दन के लिए खुले रहेंगे। आज उमड़ी भीड़ को देखकर एक बात तो पक्की है कि कांग्रेस यह सीट अच्छे मार्जिन से जीतने जा रही है। आप सभी को सौहार्द और प्रेम कायम करते हुए जनता से वोट की अपील करनी है। इस बार जनता ने कांग्रेस को जीतने का मन बना लिया है। आप लोगों की एकता देखकर भाजपा के नेताओं की नींद उड़ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह ने कहा कि देहात से लेकर शहर तक कांग्रेस की जोरदार लहर चल रही है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद चौधरी अकरम खान ने सभी के साथ गुरुद्वारे व खेड़ा मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।
इनकी रही मौजूदगी
पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन केहर सिंह झंडा, जिला परिषद के सदस्य शमीम खान, युवा नेता आरेज खान, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, जिला परिषद के सदस्य नरवैल सिंह, मेम सिंह दहिया, भरत शर्मा बब्बू, नरेश अत्री, पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा माटू ,पूर्व पार्षद रतन सैनी, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, भूपेंद्र जयरामपुर, प्रोफेसर राय सिंह, राजेश शर्मा, भूपेंद्र देवधर, बलिंद्र बिट्टू देवधर, चौधरी नसीम खान, संजीव वालिया, रजनीश गुर्जर, सुरेंद्र छिंदा, प्रदीप काका पूर्व पार्षद, टीपी सिंह, पूर्व पार्षद विनय कंबोज, पूर्व पार्षद अमर जीत सिंह कोहली, पूर्व अध्यक्ष बोधराज, हरबंस सिंह बाली, अमित मुजाफत, सचिन शर्मा, यादवीर ढिल्लों जैधर और जगमाल सिंह चेलाराम इस अवसर पर मौजूद रहे।