For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बजट का 15% अल्पसंख्यकों को देना चाहती है कांग्रेस : मोदी

06:41 AM May 16, 2024 IST
बजट का 15  अल्पसंख्यकों को देना चाहती है कांग्रेस   मोदी
-प्रेट्र
Advertisement

नासिक, 15 मई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार के बजट का 15 प्रतिशत हिस्सा अल्पसंख्यकों को आवंटित करना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने धर्म के आधार पर बजट को बांटने और नौकरियों या शिक्षा में आरक्षण की अनुमति नहीं देने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने बजट का 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों पर खर्च करने की योजना बनाई थी, जो कि उसका ‘पसंदीदा वोट बैंक’ है, लेकिन भाजपा के कड़े विरोध के कारण उसने प्रस्ताव छोड़ दिया।
उत्तर महाराष्ट्र में नासिक जिले के पिंपलगांव बसवंत में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट को धार्मिक आधार पर बांटना एक खतरनाक विचार है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते हैं। लेकिन कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट का बंटवारा और वितरण चाहती है। उन्होंने धर्म के आधार पर देश को बांटा और आज भी वह यही कर रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर नौकरियों और शिक्षा में धर्म आधारित आरक्षण के सख्त खिलाफ थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement