मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘युवाओं को बेरोजगार करने के लिए सत्ता में आना चाहती है कांग्रेस’

08:40 AM Jul 08, 2024 IST

अम्बाला शहर, 7 जुलाई (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस के सत्ता में आने पर कौशल विकास निगम को भंग करने संबंधी की गई घोषणा पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और प्रदेश के युवाओं से सचेत रहने को कहा है।
भाजपा नेता एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीते रोज अम्बाला में ही एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह कौशल रोजगार विभाग को समाप्त कर देंगे। सचदेवा ने कहा कि ऐसा कहकर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। इससे कौशल रोजगार विभाग के तहत कार्य कर रहे लाखों युवाओं के भविष्य पर तलवार लटक गई है। भाजपा नेता ने कहा कि वैसे तो हरियाणा की जनता जागरुक और परिपक्व जनता हुड्डा की सरकार हरियाणा में बनने नहीं देगी। हुड्डा की इस घोषणा के बाद यह तय है कि वह कौशल रोजगार विभाग को समाप्त कर नौकरियां को समाप्त कर देंगे। सचदेवा ने कहा कि अब फैसला लाखों युवकों, उनके परिवारों और साथियों को करना है कि उन्हें रोजगार देने वाली भाजपा को तीसरी बार सत्ता में लाना है या सरेआम उनका रोजगार समाप्त करने का ऐलान करने वाली कांग्रेस को आगे बढ़ाना है।

Advertisement

Advertisement