मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Congress Vs BJP : जयशंकर के बयान पर सियासी बवाल, भाजपा ने राहुल से कहा- PAK के प्रचार का हथकंडा न बनें

09:37 PM May 17, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली, 17 मई (भाषा)

Advertisement

Congress Vs BJP : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा बनने और “फर्जी खबर” फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणी को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद भाजपा ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर एक पोस्ट में, गांधी ने जयशंकर का बिना तारीख वाला एक वीडियो साझा किया और लिखा कि हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पलटवार करते हुए गांधी पर “फर्जी खबर” फैलाने का आरोप लगाया। पूछा कि क्या कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने से नाखुश है।

Advertisement

भंडारी ने ‘एक्स' पर लिखा कि राहुल गांधी, फर्जी खबरें फैलाना बंद करें। उन्होंने सरकार की ‘पीआईबी फैक्ट चेक' इकाई की ‘एक्स' पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी डाला, जिसमें इस सप्ताह के शुरू में इसी तरह के दावे को “भ्रामक” बताकर खारिज कर दिया गया था। भंडारी ने ‘एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, “पुरानी आदतें नहीं जातीं। राहुल गांधी, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पार्टी कर रहे थे, जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने अपने संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक तौर पर उद्धृत किया था, वे हमारी सेना पर सवाल उठाने के लिए वापस आ गए हैं।

Advertisement
Tags :
Bharatiya Janata PartyCongress vs BJPDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsExternal Affairs Minister S JaishankarHindi Newslatest newsOperation SindoorPradeep BhandariRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार