For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Congress vs BJP : जयराम रमेश ने उठाए गंभीर सवाल, कहा - प्रेस से परहेज क्यों, क्या प्रधानमंत्री मोदी सवालों से डरते हैं?

04:26 PM Jun 08, 2025 IST
congress vs bjp   जयराम रमेश ने उठाए गंभीर सवाल  कहा   प्रेस से परहेज क्यों  क्या प्रधानमंत्री मोदी सवालों से डरते हैं
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 8 जून (भाषा)

Advertisement

Congress vs BJP : कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनमें अपने पूर्ववर्तियों की तरह प्रेस के सीधे सवालों का सामना करने का साहस नहीं है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर किये एक पोस्ट में कहा, ‘‘हर देश के शासनाध्यक्ष समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ही हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को प्रेस के सीधे सवालों का सामना किए हुए 11 साल हो चुके हैं।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने मीडिया के साथ बातचीत को एक शो की तरह प्रोड्यूस, डायरेक्ट और स्क्रिप्ट किया - जिसमें उन्होंने खुद को ‘‘नॉन-बायोलॉजिकल'' बताने वाला चर्चित दावा भी किया था। लेकिन अब तक उन्होंने कभी भी बिना एडिटिंग, बिना स्क्रिप्ट वाली एक भी असली प्रेस वार्ता करने का साहस नहीं दिखाया।''

रमेश ने लिखा, ‘‘यह उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों से बिल्कुल उलट है, जिनसे वे विशेष रूप से नफरत करते हैं, वे तो लगभग हर दूसरे महीने बेधड़क प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, जहां उनसे कठोर सवाल पूछे जाते थे और वे गंभीरता व संयम से जवाब देते थे। हमारे लोकतंत्र की बुनियादें, ऐसी ही संवाद परंपराओं से मजबूत हुई है।'' कांग्रेस 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से ही मोदी पर मीडिया का सामना नहीं करने का अक्सर आरोप लगाती रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement