मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘आतंकियों पर मुकदमे वापस लेने की बात करती है कांग्रेस’

10:53 AM Sep 30, 2024 IST

जगाधरी, 29 सितंबर (हप्र)
उत्तर-प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला यमुनानगर के भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी सुरेश राणा ने जगाधरी के कई इलाकों में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों से पार्टी उम्मीदवार चौ. कंवरपाल गुर्जर को वोट देने की अपील की। सुरेश राणा कहा कि अब सभी राष्ट्रवादी सोच रखने वाले नागरिकों को राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानने वाली भाजपा को आगमी विधानसभा चुनावों में चुनना है। वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक की कांग्रेस की तत्कालीन केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकारों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। उस समय कांग्रेस के बहुत से बड़े -बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। राणा ने कहा कांग्रेस के अधिकांश नेता बेल पर जेल से बाहर है। उन्होंने कहा कि जो भाषण कांग्रेस के बड़े नेता करते हैं वहीं भाषा पाकिस्तान की तरफ से बोली जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी है जो कांग्रेस आतंकवादियों के ऊपर से मुकदमे वापस लेने की बात करती है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर मामला है । इस बात की जांच होनी चाहिए कि लगातार ऐसा क्यों हो रहा है। सुरेश राणा ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने अपने अपने राज्यों में जनता पर टैक्स लगाकर जनता पर बोझ डाल दिया है।

Advertisement

Advertisement