For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Congress Strict Action : युवा कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तीन महासचिवों को किया बर्खास्त

05:19 PM Feb 14, 2025 IST
congress strict action   युवा कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तीन महासचिवों को किया बर्खास्त
Advertisement

चंडीगढ़, 14 फरवरी

Advertisement

Congress Strict Action : चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाते हुए अपने तीन महासचिव जिसमे मंजूर खान, आकाश राणा, विशाल मेहरा को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है प्रदेश अध्यक्ष दीपक लुबाना से चर्चा के बाद ये आदेश जारी किया गया है।

इसके साथ ही प्रभारी सत्यवान गहलोत ने साफ शब्दों में कहाँ है की जो लोग अपने काम में लापरवाही बरतेंगे या निष्क्रिय रहेंगे, भविष्य में उन पर भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन के प्रति उदासीनता और कार्यक्रम.के सुचारू रूप से क्रियान्वयन न करने तथा लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से आपको दायित्व से पदमुक्त किया जाता है।

दरअसल, आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में युवा कांग्रेस प्रत्येक वार्ड में ”यूथ जोड़ो-बूथ जोड़े’ अभियान चला रही है। इसके तहत शहर के सभी वार्डो में हर बूथ पर युवाओं को जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में प्रदेश के जिन महासचिवों ने रुचि नहीं दिखाई, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पदमुक्त किया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement