मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस ने कहा- PM मोदी की 'घर वापसी' के साथ RSS प्रमुख भागवत ने दिलाई ‘75 साल' की याद

12:21 PM Jul 11, 2025 IST
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Leader Retirement Age: कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत की 75 साल की उम्र में पद छोड़ने की कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लिए यह किस तरह की घर वापसी है कि विदेश से लौटने पर सरसंघचालक ने उन्हें याद दिलाया कि वह इस साल 75 साल के हो जाएंगे।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री भी सरसंघचालक से कह सकते हैं कि वह भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे। गत बुधवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान RSS प्रमुख भागवत ने एक कार्यक्रम में 75 साल की उम्र के बाद सेवानिवृत्त होने संबंधी टिप्पणी की थी।

Advertisement

भागवत ने संघ विचारक मोरोपंत पिंगले की टिप्पणी का उल्लेख किया था कि जब 75 साल की उम्र पूरी होने पर शॉल आपके ऊपर डाला जाता है, तो इसका मतलब है कि आप एक निश्चित उम्र तक पहुंच गए हैं, अब आपको अलग हट जाना चाहिए और दूसरों को काम करने देना चाहिए।

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है यह ? लौटते ही सरसंघचालक ने याद दिला दिया कि 17 सितंबर 2025 को वह 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री भी सरसंघचालक से कह सकते हैं कि वह भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे!" उन्होंने कटाक्ष किया, "एक तीर, दो निशाने।"

Advertisement
Tags :
BJP Retirement AgeHindi NewsJairam RameshLeader Retirement AgeRSS Mohan Bhagwatआरएसएस मोहन भागवतजयराम रमेशनेता रिटायरमेंट एजभाजपा रिटायरमेंट उम्रहिंदी समाचार