मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Congress ने कहा- पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के साथ भोज करेंगे ट्रंप, भारतीय कूटनीति बिखरी

10:43 AM Jun 18, 2025 IST
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा)

Advertisement

Congress vs Modi: कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को दोपहर के भोज पर आमंत्रित किए जाने से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि भारतीय कूटनीति बिखर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘पूरी तरह चुप'' हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' की ओर से बुधवार के लिए जारी ट्रंप के कार्यक्रम के अनुसार, वह कैबिनेट रूम में पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के साथ दोपहर का भोज करेंगे।

Advertisement

कांग्रेस जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, वह व्यक्ति है जिनकी भड़काऊ और उकसाने वाली टिप्पणी 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमलों से सीधे जुड़ी थी, उन्हें आज ‘व्हाइट हाउस' में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दोपहर के भोज पर बुलाया गया है।''

उन्होंने सवाल किया कि क्या यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप एक दिन पहले ही जी7 शिखर सम्मेलन छोड़कर चले गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘गले लगाने से'' मना कर दिया? रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद 14 बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘युद्ध विराम'' कराया है जिसका मतलब है कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर' को खत्म करा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को 'अभूतपूर्व' साझेदार बताया था।'' रमेश ने दावा किया, ‘‘ ‘नमस्ते ट्रंप' द्वारा ‘हाउडी मोदी' को यह तिहरा झटका है! भारतीय कूटनीति बिखर रही है और प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं।''

Advertisement
Tags :
congress vs modiDonald TrumpHindi NewsJairam RameshPakistani General Asim MunirTrump Modi relationकांग्रेसकांग्रेस बनाम मोदीजयराम रमेशट्रंप मोदी संबंधडोनाल्ड ट्रंपपाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीरहिंदी समाचार