मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस बोली- अब NDA का मतलब ‘नीतीश डिपेंडेंट अलायंस

07:11 PM Jun 07, 2024 IST
जयराम रमेश। फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा)

कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें मोदी ने इतनी बार राजग का नाम लिया जितनी पिछले 10 वर्ष में नहीं लिया था।

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि अब ‘एनडीए' (राजग) ‘नीतीश/नायडू डिपेंडेंट अलायंस (पर निर्भर गठबंधन)' बन गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का संविधान को माथे लगाना एक नाटक था क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्ष में इसी संविधान पर आक्रमण किया है।

मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस मौके पर मोदी ने राजग को ‘राष्ट्र प्रथम' के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध एक स्वाभाविक गठबंधन करार दिया और कहा कि वह अपनी अगली सरकार के सभी फैसलों में सर्वसम्मति सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले कार्यकाल में उनकी सरकार अगले 10 साल में सुशासन, विकास, जीवन की गुणवत्ता और आम नागरिकों के जीवन में न्यूनतम हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कांग्रेस नेता रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘एक तिहाई प्रधानंत्री की दोहरेपन की कोई सीमा नहीं है। मूर्छित एनडीए में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं, संविधान के सामने माथा टेक रहे हैं। उन्होंने संविधान पर 10 साल में आक्रमण किया, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया। 400 पार का नारा दिया गया ताकि संविधान को बदला जा सके।''

उन्होंने दावा किया कि अब मोदी संविधान को माथे से लगाने का नाटक कर रहे हैं। रमेश ने कहा, ‘‘ मोदी की व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार हुई है। वह कुर्सी छोड़ना नहीं छोड़ना चाहते। वह ‘डेमोक्रेसी (लोकतंत्र)' नहीं, ‘डेमो-कुर्सी (कुर्सी के दिखावे)' में विश्वास रखते हैं।''

इससे पहले , रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा की संसदीय दल की बैठक नहीं हुई पर राजग ने एक तिहाई प्रधानमंत्री पहले ही नियुक्त कर दिया। यह इसलिए किया गया क्योंकि नरेंद्र मोदी को विश्वास नहीं था कि भाजपा के चुने हुए सांसद उनको अपना नेता चुनेंगे या नहीं।''

उन्होंने दावा किया, ‘‘ख़ुद बहुत कम वोटों से जीते सांसद नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत अनिश्चितता और बौखलाहट का यह सीधा प्रमाण है। उन्होंने भाजपा के सांसदों की ‘बाईपास सर्जरी' कर दी है।''

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जिनता 10 साल में राजग का नाम नहीं लिया, उससे ज्यादा बार डेढ़ घंटे के भाषण में ले लिया। उन्होंने कहा, ‘‘उनका इतना अटपटा भाषण था कि वह झेंप नहीं मिटा पा रहे थे...अब तो एनडीए ‘नीतीश/नायडू डिपेंडेंट अलायंस' है।''

खेड़ा ने दावा किया, ‘‘पहले कहा गया कि अकेला सबसे भारी। पहले मोदी की गारंटी की बात की गई। अब एनडीए की गारंटी की बात हो रही है। लेकिन दोनों लोगों (नीतीश और चंद्रबाबू नायडू) को पता है कि इस व्यक्ति की गारंटी पर कोई भरोसा नहीं करता, वो लोग भी नहीं करते।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJairam RameshNarendra ModiNational NewsNDANDA Full FormNitish Dependent Allianceएनडीएएनडीए फुल फार्मकांग्रेसजयराम रमेशनरेंद्र मोदीनीतीश डिपेंडेंट अलायंसराष्ट्रीय समाचारहिंदी समाचार
Advertisement