For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Congress ने कहा-मोदी की ‘पकौड़ा-नॉमिक्स' में जनता के लिए पकौड़े, चुनिंदा लोगों के लिए हलवा है

12:07 PM Nov 29, 2024 IST
congress ने कहा मोदी की ‘पकौड़ा नॉमिक्स  में जनता के लिए पकौड़े  चुनिंदा लोगों के लिए हलवा है
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा)

Advertisement

ILO Report: कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पकौड़ा-नॉमिक्स' में जनता के लिए पकौड़े, लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों के लिए हलवा है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कल जारी अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की वैश्विक वेतन रिपोर्ट 2024-2025 में भारत में वेतन असमानता को लेकर कुछ चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं। भारत के शीर्ष 10 प्रतिशत आय वाले लोग सबसे निचले 10 प्रतिशत आय वालों की तुलना में 6.8 गुना अधिक कमाते हैं।''

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि यह पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और म्यांमा सहित पड़ोस के लगभग हर देश की तुलना में बहुत ज्यादा असमानता है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सभी निम्न और मध्यम आय वाले देशों में से भारत में नियमित वेतन प्राप्त करने वाले श्रमिकों की हिस्सेदारी सबसे कम है। अधिकतर श्रमिक स्व-रोज़गार में लगे हुए हैं जो आम तौर पर अनौपचारिक और कम वेतन वाला होता है। इसमें अस्थिरता की आशंका काफ़ी अधिक होती है।''

रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘याद रखिए कि यह उस ‘पकौड़ा-नॉमिक्स' का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिसे प्रधानमंत्री ने बनाया है। जनता के लिए पकौड़े, कुछ चुनिंदा लोगों के लिए हलवा।''

Advertisement
Tags :
Advertisement