For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ आरक्षण का कट्टर विरोधी : मोदी

07:07 AM Nov 12, 2024 IST
कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ आरक्षण का कट्टर विरोधी   मोदी
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की सामूहिक ताकत को तोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि विभाजन पैदा करके उनकी आवाज कमजोर की जा सके और अंतत: उनके लिए आरक्षण समाप्त किया जा सके। मोदी ने ‘नमो एप’ के माध्यम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत झारखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, ‘इसलिए मैं बार-बार कहता रहता हूं कि एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे।’ प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ से हर कोई आरक्षण के प्रावधान का ‘कट्टर विरोधी’ रहा। उन्होंने कहा, ‘ओबीसी समाज 1990 तक एक साथ नहीं आ सका। लेकिन जब वे साथ आए तो कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ। उसके बाद से कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार नहीं बना पाई है।’ मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए ‘भ्रष्टाचार, माफिया और कुशासन’ से मुक्त कराना होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement