मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव नियमों में संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

05:00 AM Dec 25, 2024 IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (एजेंसी)
चुनाव संचालन नियमों में बदलाव किए जाने को कांग्रेस ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने रिट याचिका दायर की है। सरकार ने पिछले दिनों चुनाव आयोग की सिफारिश पर, मतदान केंद्र के सीसीटीवी कैमरे, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए चुनाव संचालन नियमावली, 1961 के नियम 93 में संशोधन किया था। रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है। इस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, इसे एकतरफा और सार्वजनिक विचार-विमर्श के बिना इतने महत्वपूर्ण नियम में इतनी निर्लज्जता से संशोधन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।’

Advertisement

सीडब्ल्यूसी की बैठक कल

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की कर्नाटक में बृहस्पतिवार को बैठक होगी। इसमें महात्मा गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने का उत्सव मनाने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement