For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले BJP मंत्री को न हटाने पर कांग्रेस का धरना

02:13 PM May 16, 2025 IST
कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले bjp मंत्री को न हटाने पर कांग्रेस का धरना
धरना देते कांग्रेस नेता। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @INCMP
Advertisement

भोपाल, 16 मई (भाषा)

Advertisement

Minister Vijay Shah: सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर बैठे। सिंघार ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हां, 15 विधायक मेरे साथ हैं। हमने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हमने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।"

Advertisement

राज्य के आदिवासी मामलों के मंत्री शाह ने इस सप्ताह की शुरुआत में इंदौर जिले के एक ग्रामीण इलाके में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कुरैशी का नाम लिए बिना कथित विवादित टिप्पणी की थी। टिप्पणी पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने बुधवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कांग्रेस शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, "तीन दिन हो गए हैं और शाह को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है। हम उनका इस्तीफा चाहते हैं और इसलिए हम सड़कों पर उतरे हैं।" विपक्षी दल ने सुप्रीम कोर्ट में शाह की याचिका पर सुनवाई से पहले धरना दिया है। बृहस्पतिवार को सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मंत्री शाह को फटकार लगाई और सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी।

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का विवरण नयी दिल्ली में नियमित पत्रकार वार्ताओं में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिल कर साझा करती थीं । इन पत्रकार वार्ताओं में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल होते थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement