मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

09:19 AM Feb 10, 2025 IST

नारनौल, 9 फरवरी (हप्र)
अमेरिका द्वारा हाल ही भारतीय नागरिकों के निर्वासन काे अन्यायपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार की उदासीनता के विरोध में कांग्रेस के नेताओं व कार्यर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक नरेश सेलवाल, सह प्रभारी कृष्ण यादव ने किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एकत्र हुए। यहां उन्होंने आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक करने के बाद प्रवासी भारतीयों के अन्यायपूर्ण निर्वासन के विरोध में प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि भारतीयों को अमेरिका से हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर भेजना पूरी तरह अमानवीय और अपमानजनक है। क्या केंद्र सरकार अब शेष भारतीयों को अपने हवाई जहाज भेजकर सम्मान स्वरूप वापस स्वदेश लाएगी या भारतीय नागरिकों का इसी तरह अपमान होते देखेगी।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को भारतीय नागरिकों के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार के लिए अमेरिका से बात करनी चाहिए। महिलाओं और छोटे बच्चों को भी जंजीरों से जकड़कर भेजना अमानवीय क्रूर कृत्य है। उन्होंने कहा कि डंकी रूट से भारतीयों को विदेश भेजने वाले एजेंटों पर भी सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि रोजगार की तलाश में विदेश जाने वालों से धोखा ना हो और देश को शर्मसार न होना पड़े। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, प्रवीण चेयरमैन, सत्यपाल दहिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement