मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस ने तोड़-मरोड़कर पेश किया इतिहास

11:18 AM May 19, 2024 IST
करनाल में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूर्व सीएम एवं भाजपा के प्रत्याशी मनोहर लाल। -हप्र

करनाल, 18 मई (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल ने शनिवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाने और देश के विकास के लिए भाजपा को वोट दें। सिख इस देश की सिरमौर कौम है। इस कौम का बलिदान और शहीदों का इतिहास
रहा है। कांग्रेस ने इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। जब से नरेद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर करनाल लोकसभा संयोजक एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क, सरदार मंनिंद्र सिंह सिरसा, सतनाम सिंह, सरदार गुलाब सिंह, बीबी रविंद्र कौर, बीबी अवनीत कौर, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।
‘किते लालू, किते भालू, किते राहुल’
मनोहर लाल ने विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि सरकार ने भी किसानों को मजबूत करने का काम किया है। कांग्रेस के पास कोई लीडर नहीं है। कांग्रेस में सभी सपने ले रहे हैं। वे सोच रहे हैं कि बिल्ली के भागे झीका टूट गया तो उनके हाथ भी लग जाए। किते लालू, किते भालू, किते राहुल, किते पप्पू, किते ममता दीदी व केजरीवाल। उनके पास कोई एक नेता नहीं है। उन्हें पता है कि न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी।

Advertisement

Advertisement