For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांग्रेस पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त : जयराम रमेश

10:51 AM May 26, 2024 IST
कांग्रेस पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त   जयराम रमेश
Advertisement

लुधियाना, 25 मई (निस)
कांग्रेस कमेटी के संचार प्रभारी और राज्य सभा सदस्य जयराम रमेश ने आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 19 अप्रैल और 27 अप्रैल को हुए पहले दो चरणों के चुनावों के बाद, रुझान कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के प्रति जनता के मजबूत समर्थन की ओर इशारा करते हैं, जो 4 जून को निर्णायक जीत की ओर संकेत करता है। वह आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जयराम रमेश ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों और संसाधनों के समान वितरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को जनता ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आने के बाद स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर उत्पादन की कुल लागत का 1.5 गुना एमएसपी लागू करने के लिए एक विशेष कानून बना कर किसानों को न्याय देगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×