मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार : भारत भूषण

08:42 AM Dec 14, 2023 IST

रोहतक, 13 दिसंबर (निस)
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि ईवीएम के बारे में बहुत सारी शंकाएं हैं। दुनिया में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक यूएसए में भी बैलेट से वोटिंग होती है। अगर भारत में बैलेट के जरिए वोटिंग पर प्रजातंत्र को जीवित रखने के लिए ज्यादा खर्च होता है तो क्या एतराज है। विधायक बतरा बुधवार को रोहतक में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। हालांकि सबसे अहम सवाल ईवीएम से जुड़ा हुआ रहा। उन्होंने कहा कि ईवीएम से अब हेराफेरी होने लगी है। कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस संगठन को लेकर कहा कि एक सप्ताह के अंदर संगठन की घोषणा हो जाएगी और पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। तीन राज्यों में कांग्रेस की हार को लेकर विधायक ने कहा कि कांग्रेस को अवलोकन करने व लोकसभा चुनाव में जोर लगाने की जरुरत होगी।
कांग्रेस विधायक बीबी बतरा ने कहा कि भाजपा के नेता अहंकार व गुरूर की भाषा बोलते है, जोकि न तो राजनीति व नहीं ही समाज के लिए सही है। उन्होंने कहा कि ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक को लेकर वाही-वाही लूटने वालों को भी पता है कि गांधी कैंप के लिए ऐलिवेटिड ट्रैक एक तरह से कैंसर बन गया है। कांग्रेस सरकार आने के बाद ही इसे ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा गांधी कैंप स्लम में तबदील हो चुका है।

Advertisement

Advertisement