मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस ने 54 आवेदनकर्ताओं के बजाय प्रत्यशाी आउटसोर्स किया : तेजपाल

10:19 AM Sep 13, 2024 IST
सोहना विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव उल्लावास में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर अपना चुनाव प्रचार करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 12 सितंबर (हप्र)
सोहना में कांग्रेस के 54 प्रत्याशियों ने टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने सभी को नकार दिया और अंतिम समय पर आउटसोर्स उम्मीदवार को उतार दिया है। सोहना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने आज अपनी जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत कांग्रेस पर कुछ इस तरह प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी सबके सामने आ गई। तेजपाल तंवर ने सुबह बंधवाड़ी, ग्वालपहाड़ी, बालियावास, उल्लावास, घाटा, कादरपुर व नयागांव में जनसभाओं को संबोधित किया। इसके बाद वे तावडू क्षेत्र के गांवों में दौरा करने पहुंचे। तंवर ने कहा कि भाजपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों से लोग काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल का मौका मिला तो तावडू से सोहना क्षेत्र में इतना विकास करा देंगे कि लोगों को स्कूल, अस्पताल, सड़क, पानी बिजली जैसी सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। बालियावास में सुरेंद्र सरपंच, ऋषिपाल व रणबीर पहलवान ने उनका स्वागत किया। वहीं उल्लावास गांव में सतीश नागर, धर्म सरपंच, कपूर, प्रीतम चेयरमैन, सुरेंद्र चेयरमैन, नत्थे मास्टर, राजपाल, सतबीर, शेर सिंह नंबरदार व महेंद्र ने भाजपा प्रत्याशी तेजपाल का भव्य स्वागत किया। इसी तरह कादरपुर गांव में प्रदीप, चंद्रेश, करमबीर रावत आदि ने स्वागत किया। नया गांव में सतराज चेयरमैन, अतरा मैम्बर, करमबीर आदि ने स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement