For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान: पहले कार्यकर्ताओं की रायशुमारी

07:31 AM Jun 17, 2025 IST
जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान  पहले कार्यकर्ताओं की रायशुमारी
सोनीपत के कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद करतीं महाराष्ट्र की सांसद प्रो. वर्षा एकनाथ गायकवाड़। -हप्र
Advertisement

सोनीपत में रायशुमारी: नेता हो जमीनी और सबको मंजूर

सोनीपत, 16 जून (हप्र)
सोनीपत जिला कांग्रेस भवन में सोमवार को जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई। इस पूरी प्रक्रिया की अगुवाई महाराष्ट्र से सांसद एवं सोनीपत की पर्यवेक्षक प्रो. वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने की।
प्रो. गायकवाड़ ने वरिष्ठ नेताओं, वर्तमान व पूर्व विधायकों के साथ बैठक कर जिले में संगठन की जमीनी स्थिति को समझने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक स्तर के सक्रिय कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनसे सुझाव मांगे कि नया जिला अध्यक्ष कैसा होना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पद के इच्छुक नेताओं से एक निर्धारित प्रोफार्मा भी भरवाया गया, जिसे पर्यवेक्षक अपने साथ लेकर गईं। बताया गया कि रायशुमारी की यह प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी, जिसमें गन्नौर ब्लॉक समेत अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की राय ली जाएगी।
कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो जमीन से जुड़ा हो और सभी धड़ों में स्वीकार्य हो। कुछ ने यह भी कहा कि यदि रायशुमारी को औपचारिकता की बजाय गंभीरता से लिया जाए, तो पार्टी की स्थिति और मजबूत हो सकती है। बैठक में जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक संत कुमार, सह प्रभारी मनीषा सांगवान व बलजिंदर, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, जगबीर मलिक, जयबीर वाल्मीकि, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, जिला पार्षद संजय बड़वासनिया और मनोज रिढाऊ जैसे नेता भी मौजूद रहे।

Advertisement

झज्जर : पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज

सोनीपत के कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद करतीं महाराष्ट्र की सांसद प्रो. वर्षा एकनाथ गायकवाड़। -हप्र

झज्जर, 16 जून (हप्र)
प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सर्जन अभियान अब तेज़ रफ्तार पकड़ चुका है। इसी क्रम में सोमवार को झज्जर जिले के मातनहेल खंड में पार्टी के पर्यवेक्षक पहुंचे और कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठनात्मक नब्ज़ टटोली।
पूर्व सांसद जगदीश ठाकुर, पूर्व विधायक राव दान सिंह, वर्धन यादव और जयभगवान आंतिल बतौर पर्यवेक्षक बैठक में शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं से संगठन में भागीदारी के लिए आवेदन लिए गए और संभावित पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई। मुख्य पर्यवेक्षक जगदीश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का संगठन खंड और जिला स्तर पर पुनर्गठित किया जा रहा है। पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार 30 जून तक सभी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस एक विचारधारा आधारित पार्टी है और जहां संगठन कमजोर है, वहां जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर मजबूत ढांचा खड़ा किया जा रहा है। जब अजय चौटाला द्वारा कांग्रेस पर संगठनहीनता के तंज पर सवाल किया गया, तो ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की जड़ें गहरी हैं, और देशभर में जनता ने हमेशा इस पर भरोसा जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ‘लंगड़े घोड़े’ जैसे बयानों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उनका ध्यान केवल संगठन निर्माण पर केंद्रित है।पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने हरियाणा की भाजपा सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताते हुए

उसे ‘डबल जीरो’ अंक दिए हैं। पलवल: कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन की कवायद तेज

पलवल में सोमवार को पत्रकारों को जानकारी देते एआईसीसी ऑब्जर्वर प्रकाश जोशी, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, विधायक रघुबीर तेवतिया व प्रदेश ऑब्जर्वर मास्टर ऋषिपाल। -हप्र

पलवल, 16 जून (हप्र)
कांग्रेस हाईकमान के संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को पलवल में वरिष्ठ नेताओं और पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर ज़िला संगठन को मज़बूत करने की दिशा में बड़ी पहल की। इस दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक प्रकाश जोशी ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देशानुसार हरियाणा में पार्टी संगठन को पुनर्गठित किया जा रहा है और कर्मठ कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में स्थान मिलेगा।
पंजाबी धर्मशाला में आयोजित बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत में प्रकाश जोशी ने बताया कि पलवल ज़िले में चारों ब्लॉक—होडल, हथीन, पलवल और पृथला—में सिलसिलेवार रायशुमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की पसंद के आधार पर तीन से छह नामों का पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा जाएगा।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, विधायक रघुबीर तेवतिया, विधायक इसराईल चौधरी, ऑब्र्जवर मास्टर ऋषिपाल, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड, पंडित एसके शर्मा, कंवर रमेश कुमार, महावीर तंवर, प्रेरणा कालडा, डॉ. यशपाल मावई, दिनेश पोसवाल सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और करण दलाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और सभी को उनकी योग्यता के अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी। विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस के 5 सांसद और 37 विधायक जनता की आवाज संसद और विधानसभा में उठा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement