भाजपा के विकास के सामने नहीं टिक पाएगी कांग्रेस, विपक्षी पार्टियां : अरविंद शर्मा
रोहतक, 20 अगस्त (निस)
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पहले वाली भी नहीं रही, तो सरकार उनकी कैसे बनेगी, ये तो सिर्फ कांग्रेस नेताओं का सपना है और किसी को भी सपना लेने से कौन रोक सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि भ्रष्टाचार के चलते ही कांग्रेस सत्ता से गई थी और अभी भी कांग्रेस में कोई सुधार नहीं हुआ है। सांसद ने दावा किया कि भाजपा के विकास के सामने कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां टिक नहीं पाएगी। इसके अलावा सांसद ने फिर दावा किया कि 2024 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसके लिए जनता अभी से मन बनाए हुए है।
रविवार को सांसद अरविंद शर्मा ने शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों से मुलाकात की और बाद में सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है, इससे राज्य में और अधिक उद्योग आएंगे और प्रदेश का और अधिक तेजी से विकास होगा। सांसद ने कहा कि वे लोगों की मांग के अनुरूप विकास परियोजनाओं को लाने की दिशा में अग्रसर हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों की मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और रेल मंत्रालय ने तो कई गाडियों के आवागमन के ठहराव व नई गाड़ियों की शुरुआत की है और 508 रेलवे स्टेशन अपग्रेड होंगे, इसके लिए हाल ही में प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया है। इसी सोच के साथ सरकार विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि आमजन की समस्या का जल्द समाधान हो, ताकि पीड़ित व्यक्ति को अविलंब राहत दिलाई जा सके।