कांग्रेस देती है सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा : जयराम
08:34 AM Apr 10, 2024 IST
Advertisement
शिमला, 9 अप्रैल (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा लगाती है और गरीबों को भूल जाती है। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 25 करोड़ आबादी को गरीबी से बाहर निकाला है। समाज के वंचित वर्गों के लिए उन्होंने जितना काम किया है उतना आज तक की सरकारों ने मिलकर भी नहीं किया।
जयराम ठाकुर ने आज शिमला में कहा कि 25 करोड़ आबादी को गरीबी की रेखा से बाहर निकालना आसान काम नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले ही नरेंद्र मोदी ने अपने लक्ष्य निर्धारित कर दिये हैं कि आने वाले कार्यकाल में भारत को तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल करेंगे और आज़ादी के सौ वर्ष पूरे होने के पहले ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। दूसरी तरह कांग्रेस और इंडी गठबंधन का लक्ष्य हर हाल में नरेेद्र मोदी को रोकना है।
Advertisement
Advertisement