रायशुमारी के लिए पहुंचे कांग्रेस ऑब्जर्वर ने किया हुड्डा का गुणगान
रोहतक, 5 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस संगठन के गठन को लेकर रायशुमारी के लिए पहुंचे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑबर्जवर दीपक पाठक ने कार्यकर्ताओं के सामने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके पुत्र राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का जमकर गुणगान किया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि विकास पुरूष की धरती पर काम करने का मौका मिला है। वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धरती को नमन करते हैं। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को अपना भाई बताया। स्थानीय कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हुड्डा पिता-पुत्र के गुणगान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दीपक पाठक ने प्रेस वार्ता में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की गई है। वे किसी को मुख्यमंत्री का दावेदार बनाने और व्यक्ति विशेष का आदमी बनकर यहां काम करने के लिए नहीं आए हैं। बल्कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के दिशा-निर्देश पर यहां पहुंचे हैं। 10 सितंबर को चंडीगढ़ में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को अपनी गोपनीय रिपोर्ट दे देंगे। अपने 35 साल के राजनीतिक कैरियर पर एक भी दाग नहीं लगने देंगे। दरअसल हरियाणा में पिछले काफी साल से जिला व ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस का संगठन नहीं बन पाया है। फिलहाल संगठन के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसके चलते विभिन्न जिलों में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑबर्जवर नियुक्त किए गए हैं। रोहतक जिला में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से दीपक पाठक ऑब्जर्वर हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री राव नरेंद्र व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणधीर सिंह ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।