धान की धीमी खरीद कांग्रेस सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन
नयी दिल्ली (एजेंसी)
पंजाब से कांग्रेस के सांसदों ने धान खरीद में कथित देरी और उर्वरक की कमी के खिलाफ शुक्रवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि सरकार उन किसानों को मुआवजा दे जिन्हें अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम पर बेचने को मजबूर होना पड़ा। लुधियाना से सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने इस स्थिति के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेदार ठहराया। फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा कि किसानों को अपनी फसल एमएसपी से आठ से 10 प्रतिशत कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पटियाला से कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा, ‘राज्य और केंद्र सरकार ने पंजाब में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है... भंडार खाली नहीं हुए, मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं हुआ, ट्रक चालकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ, कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हुई और किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ा और अंततः उन्हें कम कीमत पर अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर भारत के किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए।’ सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने तख्तियां लहराई जिन पर ‘पंजाब में किसानों को डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक नहीं मिल रहा’, ‘एमएसपी से कम कीमत पर फसल खरीदी जा रही’ और ‘25 साल में सबसे खराब खरीद’ जैसे नारे लिखे हुए थे। सांसदों ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लगाए।