मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश के कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

08:50 AM Dec 07, 2024 IST
नयी दिल्ली में शुक्रवार को संसद परिसर में किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हरियाणा कांग्रेस के सांसद व अन्य। -प्रेट्र

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा से कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्यों ने शुक्रवार को संसद परिसर में किसानों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सांसदों ने केंद्र सरकार से किसानों से बातचीत करने और एमएसपी गारंटी देने की मांग उठाई। सांसद अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और केंद्र सरकार पर किसानों के साथ किए गए वादों से मुकरने के आरोप लगाए।
हिसार से सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, अम्बाला सांसद वरुण चौधरी और सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी दीपेंद्र के साथ प्रदर्शन करते नजर आए। दीपेंद्र ने कहा कि किसान आंदोलन के समय केंद्र सरकार ने किसानों से कई वादे किए थे। फसलों पर एमएसपी गारंटी के लिए कानून बनाने का वादा किया था। केंद्र सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया तो किसान फिर से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का दिल्ली कूच करने का फैसला भाजपा की वादाखिलाफी का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि देश का किसान सरकार के इस विश्वासघात से दुखी और रोष में है। 9 दिसंबर, 2021 को आंदोलनकारी किसानों व सरकार के बीच समझौते को आज तक सरकार ने पूरा नहीं किया। किसान आंदोलन के समय किसान संगठनों और सरकार के बीच एमएसपी गारंटी और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने आदि का जो समझौता हुआ था उसे भी सरकार ने नहीं माना।

Advertisement

Advertisement