कांग्रेस सांसद जयप्रकाश, प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू ने घर-घर मांगे वोट
हिसार, 1 मार्च (हप्र)
नगर निगम चुनाव में मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू के साथ पार्टी के सांसद जयप्रकाश ने कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर भारी समर्थन जुटाया। जनसंपर्क अभियान में पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता भी साथ रहे। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंगला ने बताया कि जनसंपर्क अभियान अर्बन एस्टेट, सेक्टर 13, मॉडल टाउन, ऑटो मार्केट आदि क्षेत्रों में चलाया गया।
सांसद जयप्रकाश ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से मिल रहे अपार सहयोग से कृष्ण सिंगला टीटू हजारों मतों से जीत कर मेयर बनेंगे। मेयर बनने पर हिसार की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।
कृष्ण सिंगला टीटू इससे पहले भी नगर परिषद के चेयरमैन पद पर रह चुके हैं। उन्हें नगर की समस्याओं का भलीभांति ज्ञान है तथा अनुभव होने के कारण हिसार को आदर्श शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कृष्ण सिंगला टीटू ने कहा कि हिसार उनका अपना गृह क्षेत्र है। पूरे नगर की हर समस्या से अवगत हूं और काम करने का तथा काम करवाने का पूरा अनुभव है। हिसार वासियों की आशाओं पर खरा उतरूंगा। लोगों को कभी निराश नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम की कार्यप्रणाली को एकदम सरल किया जाएगा ताकि हर आने वाले को कम से कम समय में अपना काम करवाना आसान हो सके। उन्होंने अपने लिए लोगों से वोट की अपील की।