Congress MP झूठ, दुष्प्रचार की बुनियाद पर बनी भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक, 13 जनवरी (निस)
Congress MP कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार झूठ और दुष्प्रचार की बुनियाद पर बनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में हर प्रकार के हथकंडे अपनाए, लेकिन फिर भी प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है। हुड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार भविष्य के बजाय वर्तमान को भी भूल गई है और इतिहास को बदलने के एजेंडे पर लगी हुई है। सोमवार को जिला विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान सांसद ने प्रदेश में विकास कार्यों की समीक्षा की और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर अपनी चिंता जताई। सांसद ने प्रदेश सरकार से अपील की कि वह किसान विरोधी रवैया छोड़े और बेमौसम बारिश से प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा दे। उन्होंने बताया कि जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलें नष्ट हो गई हैं, लेकिन प्रशासन केवल 6 गांवों को राहत दे रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में नुकसान का सही मूल्यांकन नहीं किया गया है।
Congress MP सांसद ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है, विशेष रूप से रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर की गई परियोजनाओं के संबंध में। हुड्डा ने कहा कि इन परियोजनाओं पर ढिलाई बरती जा रही है और कई महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाए हैं। उन्होंने प्रशासन से इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि हर स्तर पर पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की जाए। बैठक में विधायक बीबी बतरा, शकुंतला खटक और बलराम दांगी सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे