कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने किया बहल अनाज मंडी का दौरा
10:03 AM Oct 18, 2024 IST
Advertisement
भिवानी, 17 अक्तूबर (हप्र)
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने आज बहल अनाज मंडी का दौरा कर बाजरा खरीद का जायजा लिया और अधिकारियों को खरीद के दौरान किसानों को सहयोग देने, फसल के शीघ्र उठान व भुगतान के आदेश भी दिए।
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए फरटिया ने कहा कि वे किसानों की परेशानियों से सरकार को शीघ्र अवगत करवायेंगे। उन्होंने साथ ही सरकार से किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद व पानी उपलब्ध करवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस वक्त क्षेत्र में सरसों बिजाई का समय चरम पर है लेकिन किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर डीएपी की कमी बनी रही तो किसानों के लिए बिजाई में भारी दिक्कत आएगी। उन्होंने कहा कि वे किसानों की इस समस्या से मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों को भी अवगत करवायेंगे।
Advertisement
Advertisement