कांग्रेस विधायक ने दस साल तक नहीं करवाये विकास कार्य: मनीष ग्रोवर
रोहतक 24 जुलाई (निस)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि साल 2014 में जब रोहतक के लोगों ने उन्हें विधायक चुना तो घर-घर से कूड़ा उठवाने का काम किया। लेकिन 10 साल भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी मुख्यमंत्री रहे और तब के विधायक ने लोगों के काम नहीं किये। कांग्रेस सरकार के शासन में बतरा जी के घर के सामने कूड़े के ढेर लगे रहते थे। आज उनके घर और कार्यालय के सामने वाली सड़क बिल्कुल स्वच्छ रहती हैं। बुधवार को पूर्व मंत्री हूडा कांप्लेक्स में आयोजित नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस विधायक बतरा के पास कलम थी, लेकिन उनकी मंशा काम की नहीं रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता रिस्क लेने से डरते थे, कच्चा बेरी रोड पर बनाये गए एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाने की हिम्मत नहीं कर पाए। कांग्रेस विधायक जनहित के कामों की बजाय प्रॉपर्टी डीलिंग के कामों में व्यस्त रहते थे। हालांकि कच्चा बेरी रोड पर रहने वाले लोगों की नाराजगी मुझे चुनाव में उठानी पड़ी, लेकिन आज कच्चा बेरी रोड के लोग भी एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने से खुश हैं। यह फ्लाई ओवर जनता कॉलोनी, सुनारिया चौक, हरि सिंह कॉलोनी, विजय नगर,, नई अनाज मंडी और आसपास के अनेक गांवों के लाखों लोगों के भविष्य के लिए वरदान साबित हो गया। उन्होंने कहा कि मनीष ग्रोवर के दरवाजे हर रोहतकवासी के लिए 24 घंटे खुले हैं। इस मौके पर समाजसेवी नरेश काला बोहर, कार्यक्रम आयोजक नवीन कादियान, कृष्ण बेरी, नवीन शंटी, मुकेश कश्यप, विक्रम, डॉक्टर जाले, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सहगल, ईश्वर सिंगल समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।