कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने सुनी लोगों की समस्याएं
गुहला चीका, 23 अक्तूबर (निस)
बुधवार को गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने विश्राम गृह गुहला में खुला दरबार लगा लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष डीएपी खाद, गेहूं का बीज, धान की खरीद ना होने व शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल, स्ट्रीट लाइटें खराब होने जैसी समस्याएं रखी। विधायक देवेंद्र हंस ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद फोन पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण करें। समस्याएं सुनने के बाद विधायक देवेंद्र हंस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो किसान धान ना बिकने से दुखी है दूसरी तरफ उन्हें गेहूं का बीज व डीएपी खाद नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद व गेहूं का बीज ना मिलने से गेहूं की बिजाई में देर हो रही है। उन्होंने कहा कि पंद्रह दिनों बाद भी भाजपा के सिर से जीत की खुमारी नहीं उतरी है जिसके चलते वह किसानों, व्यापारियों व आम जनमानस की सुध नहीं ले पा रही। हंस ने कहा कि हलके के लोगों की समस्याओं को वे विधानसभा के आगामी सत्र में जोरशोर से उठाएंगे। इस मौके पर तरसेम गर्ग, नरेंद्र शर्मा, जसविंद्र कुंडू, विजय कुमार, बलवान बलबेहड़ा, देवेंद्र शादीपुर, सुखविंद्र अरनौली, विकास, रिंकू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।